Tuesday, 16 August 2016

रक्षा बंधन (रक्षा बंधन 2017)



रक्षा बंधन (रक्षा बंधन 2017)

हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाता है l ये त्यौहार भाई बहन का एक दुसरे के प्रति प्यार और विश्वास का प्रतीक है l
रक्षा बंधन (रक्षा बंधन 2017)
वर्ष 2017 में रक्षा बंधन का त्यौहार 7 अगस्त को मनाया जाएगा l


राखी बंधने का शुभ समय
हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास में रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने का शुभ समय सुबह 11:04 से लेकर दोपहर 21:12 मिनट तक का होगा l इसके बाद दोपहर 01 बजकर 46 मिनट से लेकर रात्रि 04 बजकर 24 मिनट तक का समय शुभ होगा l
विधि विधान : History of raksha Bandhan)
भविष्य पुराण के अनुसार इस दिन  राजा को मंत्रो आदि द्वारा अपने दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र बंधवाना चाहिए l समय के साथ और पुराणिक गाथा के चलन के साथ यह त्यौहार अब भाई बहन के त्यौहार का प्रतीक बन गया है l
इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है उसके माथे पर तिलक लगाती है और उसकी लम्बी आयु की कामना करती है l
रखा का वादा (Promise to Protect)
भाई भी इस पवित्र बंधन के मोके पर अपनी बहन की हर स्थिति में रक्षा करने की प्रतिज्ञा का अमूल्य उपहार देता है l